Weather Update: 'दिल्ली में होली खराब कर सकती है बारिश...' ये अनुमान भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जताया गया है. 'स्काईमेट वेदर' की रिपोर्ट के मुताबिक 22 से 24 मार्च के बीच देश की राजधानी में बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली-NCR में 25 मार्च, 2024 को यानी कि होली के दिन भी कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है.
यूपी में भी बारिश का अनुमान
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी होली और उसके आस-पास के दिनों में बारिश होने की संभवान मौसम विभाग ने जताई है. 19 और 20 मार्च को भी यूपी में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं.
देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य भारत के कई हिस्सों में आंधी, बिजली और आंधी के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने उत्तर पूर्वी भारत में 16 से 20 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. IMD ने 16 से 19 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में आंधी, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें: LIC Salary Hike: चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले लाखों कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, इतनी बढ़ाई सैलरी