Weather Report : दिल्ली में बर्फीली हवाओं के साथ घने कोहरे की मार जारी है. वहीं कई हिस्सों में कुछ उड़ानों को रद्द कर दी गई है जबकि कई देर से चल रही है. ट्रेनों की बात करें तो फिलहाल दिल्ली आने जानेवाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
दिल्ली का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 6 से 7 डिग्री कम है. यहां सूर्य के दर्शन दुर्लभ हो गये हैं और फिलहाल ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. दिल्ली में बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है
पंजाब-हरियाणा की बात करें तो पंजाब का अधिकतम तापमान भी 1.6 डिग्री गिर गया है, जो कि सामान्य से 6.7 डिग्री कम रहा. घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों और उड़ानों में भी देरी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. 8 और 9 जनवरी को पंजाब में कईं जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है.
Delhi Weather : दिल्ली में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ा, 8 जनवरी को बारिश का अनुमान