देश के ज़्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है.IMD के अनुसार शुक्रवार को भी देश के कई राज्यों में लू चलने वाली है.वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, सौराष्ट्र एंव कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भीषण गर्मी और लू चलेगी.
मौसम विभाग ने दिल्ली में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. पिछले करीब हफ्तेभर से दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.हालांकि दो दिन से राजधानी में तेज हवाएं चल रही हैं. हवाओं की वजह से तापमान में हल्की गिरावट हुई है, लेकिन गर्मी अभी भी काफी ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक दिल्लीवालों को लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग वे पांच राज्यों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है.इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं. इन राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने भी लू को देखते हुए अस्पतालों में तैयारियां पूरी की हैं, ताकि मरीजों को बेड और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। राजस्थान में तो डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.