Weather Report: देशभर में गर्मी का आगाज होते ही अब गर्मी के रिकॉर्ड भी टूटने शूरू हो चुके हैं. IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Hemachal Pradesh) की राजधानी शिमला में 2015 के बाद फरवरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर और मध्य भारत (India) में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. ये संकेत है कि गर्मी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है. वहीं, राजधानी दिल्ली में भी दिन के समय गर्मी लोगों को सताने लगी है. हालांकि सुबह और शाम में हल्की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है.
हीट वेव का अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश ने मौसम ने कहा है कि कोंकण और कच्छ में अगले दो दिन हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान लगाया गया हैकि गुजगुरात और महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों मेंअधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.