Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है. यहां तापमान 49 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. यहां भीषण गर्मी की वजह लोगों का हाल बेहाल हैं. उधर, मौसम विभाग ने शहर में लू का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी हीटवेव का कहर जारी रहेगा, लेकिन आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है.
हीटवेव को लेकर IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "हमने अभी 2 दिनों के लिए बिहार, झारखंड और ओडिशा के लिए हीटवेव से गंभीर हीटवेव जारी किया है. 3 दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी से जब वहां नमी आएगी तो हालातों में सुधार होगा... मॉनसून के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं, हमारा अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में मॉनसून केरल में आ सकता है."
ये भी पढ़ें: Bihar में प्रचंड गर्मी से बेहोश हुईं 50 से ज्यादा स्कूली छात्राएं, परिजनों ने किया हंगामा
बिहार में भीषण गर्मी की वजह शेखपुरा और बेगूसराय में स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. शेखपुरा में गर्मी के कारण करीब 50 छात्राएं तो वहीं बेगूसराय में करीब 15 छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं. छात्राओं को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार वालों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भी स्कूल पहुंचे. परिजनों ने स्कूल परिसर में ही काफी हंगामा भी किया. शिक्षकों से भी दुर्व्यवहार करने की भी बात सामने आ रही है. फिलहाल, सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई जा रही है.