Weather: उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव से झुलस रहे लोगों को राहत मिली है. गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में मानसून आगे बढ़ा है. इसके अलावा मानसून ने दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कहीं भारी तो कहीं पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बताते चलें कि देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Hoarding Collapse Case: घाटकोपर होर्डिंग हादसे में IPS कैसर खालिद सस्पेंड, जानें क्या है आरोप?
IMD ने अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा कि अगले 3-4 दिनों में पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की संभावना है.
बता दें, अगले 5 दिन IMD ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है.