Weather Udpate: आधा नवंबर बीत चुका है लेकिन सर्दियों का अभी तक कुछ खास असर नहीं दिख रहा है. राजधानी दिल्ली (delhi) में प्रदूषण (Pollution) से लोगों का हाल बेहाल है. 14 नवंबर की सुबह प्रदूषण और कोहरे से बना स्मॉग (smog) लोगों को परेशान करता रहा. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (snow fall) और दक्षिण भारत में बारिश (rain) का असर अगले हफ्ते से भारत के कुछ राज्यों में देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट आएगी.
हालांकि दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन कोहरा और बादल छाये रहेंगे. हिमाचल प्रदेश में आज मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कई इलाकों में बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल के दूसरे इलाकों शिमला, सोलन, कुल्लू, चंबा, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग की माने तो तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी रहेगा है और आने वाले दिनों में तमिलनाडु और केरल (Kerala) में गरज के साथ छीटें पड़ेंगे. इसके अलावा पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेंगी.