Weather Update 9 December 2022 : कश्मीर की बर्फ और बढ़ाएगी कंपकपी, दक्षिण में Cyclone 'Mandous' का खतरा

Updated : Dec 17, 2022 09:25
|
Editorji News Desk

9 December 2022 Weather Update : उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, राजधानी दिल्ली में मौसम तेजी से बदला है. मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि 9 दिसंबर से ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbence) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और राज्य की नजदीकी इलाकों पर असर डाल सकता है. मैदानी और निचले इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की बर्फबारी, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? || How will the weather be in the capital Delhi?

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 9 दिसंबर शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा. दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कोहरा भी हो सकता है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को मामूली सुधार के साथ वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी देखें- Pollution and Infection: बदलते मौसम और प्रदूषण में गले की हो जाती है हालत ख़राब, ऐसे रखें गले का ख्याल

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ चेन्नई तट से गुजरेगा || Cyclone 'Mandous' to cross Chennai coast

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ (Cyclone Mandous) के 9 दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) और पुडुचेरी (Puducherry) के बीच से गुजरने की संभावना है. इसे देखते हुए तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई, इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है. इन क्षेत्रों में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है.

चक्रवात की वजह से 9 दिसंबर को ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर ज्यादा बारिश की संभावना है.

ये भी देखें- Heart Attack: सर्दी के मौसम में रखें दिल का ज़्यादा ख़्याल, 30 गुना बढ़ जाता है हार्ट अटैक आने का ख़तरा

मैंडूस के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और नौ दिसंबर को आधी रात के आसपास 70 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ पुडुचेरी स श्रीहरिकोटा के बीच उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और आस-पास के आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट से गुजरने की संभावना है.

पुडुचेरी, चेन्नई से करीब 160 किलोमीटर दूर है. तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए हैं.

( PTI से प्राप्त जानकारी के साथ )

weather updateWeather NewsDelhiIndiaMandous

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?