पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) के असर से उत्तर भारत के राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं. उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब, हरियाणा (Haryana) और आस-पास के इलाकों को ठंडा बढ़ा कर रही हैं. शनिवार की सुबह दिल्ली में इस मौसम की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई. जहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का असर भी बढ़ने लगा है. दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई.
राजधानी में रविवार की सुबह वायु की गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब के बहुत करीब रही. रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत AQI 297 दर्ज किया गया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ने के आसार हैं. दिल्ली में सबसे बुरा हाल आनंद विहार में देखने को मिला. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 378 दर्ज किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद का AQI 252, गाजियाबाद 263, ग्रेटर नोएडा 280, गुरुग्राम 247 और नोएडा का AQI 235 रहा.