Delhi Pollution and AQI: दिल्ली वालों को एक बार फिर प्रदूषण (Air Pollution) की मार झेलनी पड़ रही है. जैसे-जैसे दिल्ली (delhi) का पारा गिर (Minimum temperature in Delhi) रहा है, वैसे- वैसे एयर क्वालिटी (Air Quality) भी बिगड़ती जा रही है. कुछ दिनों की थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है. कई इलाकों में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पास पहुंच गया. वहीं हवाओं की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर हो गयी है.
केन्द्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की डेटा के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे आनंद विहार में AQI 421 था जबकि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उसके आसपास AQI 400 के करीब रिकॉर्ड किया गया.
मंगलवार रात को गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्टेशन पर AQI 318 दर्ज किया गया. लोनी इलाके में AQI 319 दर्ज किया गया. नोएडा की बात करें तो सेक्टर 62 स्टेशन पर AQI 414 दर्ज किया गया. सेक्टर 125 में AQI 315 दर्ज किया गया. बता दें कि 400 से 500 के बीच AQI को गंभीर, 300 से 400 तक के AQI को 'बहुत खराब' 200 से 300 AQI को खराब, 101 से 200 को 'मध्यम', 100 से 50 AQI को संतोषजनक और शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है.