Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी (Heat) अपना तेवर दिखाएगी. आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को अधिक गर्मी का एहसास होगा. भारत के कुछ पहाड़ी इलाकों (hilly areas) के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम अपना रुख बदल रहा है.
IMD के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी का अनुमान है. भारत मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना बताई है.
ये भी पढ़ें: Weather News: गर्मी के सितम से दूर लीजिए स्नो के मजे, देखें बर्फ की चादरों से लिपटे सोलंग नाला को
बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान औसत से पांच डिग्री सेल्सियस कम 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया.
हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 259 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. मौसम को लेकर स्थानीय मौसम कार्यालय ने राज्य को प्रभावित करने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है.
उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी का एहसास होगा. आंशाका है कि होली के दिन (25 मार्च) को पूरे दिन धूप काफी तेज रहने वाली है. वहीं, अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.