पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली (Delhi weather) समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. खासकर सुबह और शाम को ठंड का अहसास होने लगा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पारा और नीचे लुढ़केगा. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने भी कहा है कि मैदानी इलाकों हरियाणा (Haryana), दिल्ली, पंजाब (Punjab) और यूपी जैसे राज्यों में ठंड का सितम जल्द ही शुरू होने वाला है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है.
CCTV Video: TDP के पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला, साधु के भेष में आया था हमलावर
दिल्ली में 10 डिग्री तक पहुंचा पारा
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री , देहरादून में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहा. इसके अलावा मौसम विभान ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर तेज बारिश और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई है. इसके अलावा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.
Ballia News: मुआवजे की रकम देने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, Video हुआ वायरल