दिसंबर की शुरुआत होते ही उत्तर भारत (North India) में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. आलम ये है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी (Snowfall) से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ी है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), बिहार, झारखंड समेत अन्य राज्यों में नमी बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इन राज्यों में कोहरा भी परेशानी का सबब बना है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी में पारा (Temperature) और गिरने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार-रविवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
वहीं दिल्ली-NCR में शनिवार-रविवार को बादल छाए रहने और सुबह-शाम सर्दी के साथ धुंध होने की बात कही गई है. हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान जताया गया है जिसके लिए लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. बात अगर राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर की करें तो यहां रात का पारा लुढ़कर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर आया है जो राजस्थान का सबसे ठंडा स्थान रिकॉर्ड किया गया. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम हिस्सों और पूर्वोत्तर के राज्यों में सर्दी कम रहने की बात कही गई है.