राजधानी दिल्ली में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. हालाकिं सोमवार को सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ हुई. इसके बाद 10 बजे तक धूप खिल गई. 12 बजे के बाद मौसम बदला और सूरज को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया. और आसमान में बादल छा गए. मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले एक हफ्ते तक धूप छांव का ऐसा ही खेल जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, निकलने से पहले देख लें जरूरी रूट
सोमवार को बादलों और हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट हुई. यह कम होकर 23.7 डिग्री हो गया. यह सामान्य है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 50 से 100 प्रतिशत तक रहा. पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 14 फरवरी को भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 15 और 16 फरवरी को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 8 और 9 डिग्री के आसपाास रहेगा.