दिल्ली-एनसीआर में आजकल मौसम लगातार करवट बदल रहा है. राजधानी में शुक्रवार को मौसम कई बार बदला.सुबह की शुरुआत जहां बादलों के साथ हुई, वहीं दोपहर में तेज गर्मी पड़ी.शाम के समय तेज आंधी के साथ बौछारें ने दिल्ली वालों को गर्मी से राहत दिलवाई.इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री को पार कर गया.मई के शुरुआती दो तीन दिनों से पहले लू चलने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से दिल्ली एनसीआर का मौसम बदला है.रविवार से इसका असर खत्म हो जाएगा. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक है.न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 16 से 66 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बारिश की भी संभावना जताई गयी है. दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: अखिलेश- डिंपल समेत मुलायम सिंह यादव परिवार के 5 सदस्य लड़ रहे हैं चुनाव