गणतंत्र दिवस के मौके पर भी देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत (Delhi) में मौसम बईमान बना हुआ है. ठंड का आलम ये है कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 12.1 डिग्री पर पहुंच गया. जिसकी वजह से 25 जनवरी का दिन बीते 9 सालों में सबसे ठंडा दिन बन गया. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि 31 जनवरी तक दिल्ली-NCR को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
ये भी देखें । बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का पद्म भूषण लेने से इनकार, संध्या ने भी ठुकराया सम्मान
मौसम विभाग का कहना है कि 31 जनवरी तक उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में सूरज के दर्शन नहीं होंगे. फरवरी के पहले सप्ताह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की वजह से ठंड से हल्की राहत मिल सकती है. बता दें कि जब मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाता है, तब ठंडे दिन की घोषणा की जाती है. वहीं, जब अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े छह डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जाता है, तब गंभीर स्तर की ठंड की घोषणा की जाती है. दिल्ली में फिलहाल गंभीर स्तर की ठंड है.