दिल्ली-NCR में बुधवार को आंधी-तूफान के साथ आसमान में काले बादल छा गए और रिमझिम बूंदे भी गिरने लगी. हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही इसका अनुमान जताया था. बरसात के बाद राजधानी दिल्ली (DELHI) के कई प्रमुख रास्तों पर जाम भी देखने को मिला.
बुधवार को बदले मौसम ने करीब दो महीने की भीषण गर्मी से तप रहे उत्तर भारत को खासी राहत दी है. UP के कई जिलों में भी बारिश ने गर्मी से राहत दी. बीते दिन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा, उत्तराखंड (Uttarakhand) के भी कई जिलों में बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है.
फिर से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि भले अभी तापमान में गिरावट आ रही हो, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों में शुक्रवार से एक बार फिर से तापमान बढ़ेगा. बता दें कि इस साल मार्च और अप्रैल में लू चली, लेकिन बारिश नहीं हुई. लेकिन, अब जम्मू-कश्मीर की तरफ हिमालय क्षेत्र में न केवल मजबूत पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) बना है, बल्कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तर-पूर्वी भारत तक निम्न दबाव की रेखा भी बनी हुई है.