दिल्ली-NCR में बीते दो दिनों से तेज हवाओं (Wind) ने ठंड बढ़ा दी है. यूं कहें तो बढ़ते पारे (Tempreture) पर तेज हवा ने ब्रेक लगा दिया है. हवा के चलते मंगलवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Tempreture) सामान्य से दो डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. लेकिन मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो बुधवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है. IMD के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के चलते इस हफ्ते के आखिरी तक पारा 30 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. हालांकि 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी, बावजूद गर्मी में बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़ें: CBSE Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा आज से होंगी, इन दिशा-निर्देश का रखें ध्यान
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही भी बनेगी रहेगी. हालांकि इस दौरान बारिश की संभावना नहीं के बराबर है. बुधवार को यानी 15 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है.