Weather update: गुजरात (GUJRAT) में जूनागढ़ से जामनगर तक सड़कों पर सैलाब आ गया है. जूनागढ़ में दो किसान अपने खेत में भारी बारिश की वजह से फंस गए. उन्हें निकालने के लिए एनडीआरफ की टीम लगाई गई लेकिन निकाला नहीं जा सका जिसके बाद उन्हें दोनों किसानों को एयरलिफ्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दलों को कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी में तैनात किया गया है जो भारी बारिश से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं. इन जिलों में 3 से 5 फीट तक पानी जम गया है. कई हिस्सों में भारी बारिश से शहरों के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 जुलाई तक गुजरात को बारिश से राहत नहीं मिलेगी और हालात ऐसे ही बने रहेंगे.
गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बाढ़ जैसे हालात को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मुश्किल वक्त में लोगों के साथ हैं. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगह उत्पन्न हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित लोगों को सरकार हरसंभव मदद पहुंचाने में पूरी तन्मयता से जुटी है.’’
उन्होने कहा कि ‘‘मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जी से बात करके स्थिति की जानकारी ली। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल और स्थानीय प्रशासन इन क्षेत्रों में लोगों की मदद में लगे हैं। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस कठिन समय में लोगों के साथ है.’’
Weather Update:इन राज्यों में आफत की बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट