दिल्ली एनसीआर में गर्मी अपने तेवर दिखाने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल से दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलने वाला है. IMD ने न सिर्फ दिन बल्कि सुबह के तापमान में भी काफी बदलाव आने की आशंका जताई गई है. अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक का इजाफा होने की उम्मीद है.
शनिवार को अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रहा। यह सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20.2 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 26 से 59 प्रतिशत तक रहा. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में धूप ने अपनी तल्खी का एहसास करवाएगी. हालांकि विवार को आसमान साफ रहेगा. तेज हवाएं चलेंगी. इनकी गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'PM मोदी के पास ED है, CBI है, मीडिया है और हमारे पास...'