सोमवार शाम को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद ना सिर्फ दिल्ली में ठंड बढ़ गयी है.बल्कि इससे दिल्ली में प्रदूषण में कमी आने की संभावना है.दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जल्द ही सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में 27 नवंबर को बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई थी.
अब दिल्ली वालो को उम्मीद है कि हल्की बारिश (Delhi Rain) के बाद ठंड भी बढ़ेगी और प्रदूषण (Delhi Pollution) के स्तर में भी कमी आ सकती है.
उधर, दिल्ली में बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. खराब मौसम के चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर परिचालन प्रभावित हुआ है. खबर है कि गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली विस्तारा की उड़ान यूके742 को खराब मौसम और एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के चलते जयपुर की ओर मोड़ दिया गया.
इसके साथ ही कोलकाता से दिल्ली जाे वाली विस्तार की एक अन्य उड़ान यूके778 को भी लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया.