IMD weather updatet: मौसम विभाग (IMD) ने अगले चार दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, बिहार, और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं उत्तराखंड में 13 और 15 अगस्त के दौरान में भारी बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहेंगे, वहीं, 14 और 15 अगस्त को हल्की बारिश भी हो सकती है. IMD के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी हैं, यहां कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती हैं. विभाग ने चंबा, लाहुल स्पीति, कुल्लू व किन्नौर को छोड़ आठ जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के मंडी जिले में मंडी-शिमला राजमार्ग पर कांगो के पास सड़क धंसने के कारण हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए.