दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अचानक बढ़ी ठंड से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी (Heavy Snowfall ) बढ़ी है तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बेमौसम बारिश (Rain) ने कंपकंपी बढ़ा दी है. उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते सर्दी ने नया रिकॉर्ड बनाया और अधिकतम पारा सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 14.4 पर पहुंच गया. गुरुवार का दिन बीते 19 साल में सबसे सर्द रिकॉर्ड किया गया. 71 साल में यह चौथी बार है जब फरवरी में तापमान में इतनी अधिक गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-NCR में शुक्रवार को भी हल्की बारिश होगी. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिमी असम और मेघालय में भी बारिश का अनुमान है.
ये भी देखें । राहुल गांधी ने किया 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' का शिलान्यास
दरअसल पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में जारी बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. आलम ये है कि जहां हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में बर्फ की मोटी परतें नज़र आ रही हैं. हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते 460 सड़कें बाधित हुईं, जबकि 642 बिजली ट्रांसफार्मर और 38 पेयजल योजनाओं के ठप होने से मुसीबत बढ़ गई है. उत्तराखंड और कश्मीर में भी भारी बर्फबारी होने से कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.