Kashmir Weather : चिल्लई कलां या यूं कहें कि कड़ाके की ठंड के दौर से गुजर रहे कश्मीर (Kashmir) में हालात और मुश्किल हो गए हैं. आलम ये है कि लोगों के घरों में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन (Pipeline) में पानी जमकर बर्फ बन रहा है. जिसकी वजह से लोग पाइप लाइन के नीचे आग जलाकर पानी ले रहे हैं.
ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे
दरअसल कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री (Temperature) नीचे चला गया है. श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 9.2 डिग्री नीचे चला गया है. श्रीनगर में तो डल झील तकरीबन पूरी जम चुकी है.