Weather Update: राजधानी दिल्ली-NCR में जारी हीट वेव (Heat Wave) से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. IMD ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.
वहीं बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 24 मई यानी बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और आंधी की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने तैयारी करने का आग्रह किया है. वहीं जम्मू एवं कश्मीर में अगले 72 घंटों के दौरान बारिश और आंधी आने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने 23-26 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि 22 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.