दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में पारे के तेवर बेहद गरम हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री के पार बना रहेगा. पूरे NCR में लू के थपेड़े तेज होंगे. मौसम के तेवर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल मार्च महीना बीते 121 साल में सबसे गर्म रहा. मार्च 2022 में देश का अधिकतम औसत तापमान 33.10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी देखें । India's Tejas Vs Turkey's Hurjet: भारत के तेजस की तुर्की के हर्जेट से क्यों है टक्कर?
IMD के मुताबिक राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे राज्यों में हीट वेव का सबसे ज्यादा असर रहा है. आलम ये है कि जम्मू और हिमाचल के कई इलाकों में तापमान सामान्य से 6-8 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है. मौसम पर नजर रखने वाली कंपनी स्काईमेट के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की तरफ से आने वाली हवाएं गर्मी बढ़ा रही हैं. इस वजह से राजस्थान, गुजरात, हरियाणा में तापमान खासा बढ़ा है. इस गर्मी के पीछे अल-निनो या ला-निनो का कोई खास असर नहीं है. आने वाले दो हफ्तों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं.