उत्तर भारत में हर गुजरते दिन के साथ सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. दिल्ली समेत उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में शीतलहर और सिहरन का दौर शुरू हो गया है. वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने सर्दी बढ़ा दी है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश की भविष्यवाणी की है. बात अगर दिल्ली की करें तो गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में मौसम साफ रहने की बात कही गई है.
बात अगर तापमान की करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 10 सेल्सियस डिग्री रह सकता है. दक्षिण आंध्र तट के टकराने के बाद अब मिचौंग तूफान कमजोर पड़ने लगा है.
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश का प्रेडिक्शन है. झारखंड और बिहार के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की बात कही गई है.
Cyclone Michaung: आंध्र प्रदेश में मिचौंग तूफान का कहर, सरकारी अस्पताल हुआ जलमग्न...देखें Video