देश के कई राज्यों में मानसून (monsoon) सक्रिय होते ही बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. लाखों परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन कर चुके हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है. गुजरात में बारिश (Gujarat Heavy Rainfall) का पानी आफत बनकर बरस रहा है. रिहायशी इलाके डूबने लगे हैं, नजारा कुछ ऐसा है कि सड़कों पर बाइक नाव की तरह तैर रही हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
जो सामने आया उसे ही बहा ले गया पानी
कुदरत के प्रकोप की ये तस्वीर गुजरात के कच्छ (Kutch Flood) की है. जहां सड़कों पर सैलाब है, पानी का बहाव इतना तेज है कि सबकुछ अपने साथ बहा ले गया. कई बाइक, स्कूटी और साइकिल कागज की रह पानी में बह गई. एक नहीं, दो नहीं बल्कि दर्जनों वाहन बह गए. कच्छ के मांडवी और मस्का इलाके में ट्रैक्टर के साथ कई गाड़ियां पानी में डूब गईं.
Shinzo Abe Shoot: जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर हमला, सीने में 2 गोली लगने की खबर
स्थानीय लोगों के लिए इससे भी बड़ी मुश्किल ये है कि मौसम विभाग ने दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात के पोरबंदर, गिर, सोमनाथ, नवसारी और वलसाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.