Weather Update: मानसून एक बार फिर कुछ इलाकों में आफत बनकर लौटा है. यूपी में राजधानी लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, संभल, बाराबंकी और बरेली समेत कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से घरों में पानी घुस गया है, सड़कें सैलाब बन गई हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गयी है. हालात को देखते हुए स्कूल- कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिये गये हैं. राज्य के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है
वहीं राजस्थान के कई जिलों में खासकर धौलपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश से हालात खराब हो गये हैं. बारिश को देखते हुए अगल आदेश तक स्कूल- कॉलेज बंद कर दिये गये हैं. धौलपुर में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है वहीं झालावाड़ जिले में बिजली गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य घायल हो गये हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहां चंपावत के बनबसा में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है और बनबसा शारदा बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे आसपास के निचले इलाके में पानी भर गया है.
Uttar Pradesh: लखनऊ से बाराबंकी में पानी-पानी, सड़क से रेलवे ट्रैक तक डूबा