दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है. IMD का प्रेडिक्शन है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम पर दिखेगा. इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे तक रहने की बात कही गई है.
बड़ी राहत ये है कि दिल्लीवासियों को अब बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचे एयर क्वालिटी इंडेक्स का सामना हीं करना पड़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 191 दर्ज किया गया. बताया गया कि अगले दो तीन दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा.
बारिश के बाद जाहिर तौर पर तापमान में गिरावट होगी और ठंड सुबह-शाम के समय एकबार फिर यू-टर्न ले सकती है. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान तीस डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया था. वहीं हवा में नमी का स्तर 89 से 31 प्रतिशत दर्ज हुआ था.
Haryana Crime: गुरुग्राम के क्लब में मनचलों का आतंक, पहले पत्नी से की छेड़छाड़ फिर पति को पीटा