देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. इस बीच केरल में चिलचिलाती गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े दिए हैं. यहां मार्च के महीने में पारा 54 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इसके साथ ही लोगों में हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है.
केरल स्टेट आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने गुरुवार को तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और कन्नूर में गुरुवार को 45 से 54 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान दर्ज किया गया. अथॉरिटी की मानें तो इतना तापमान बेहद जोखिम भरा है.