Weather update: उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, पूर्वी यूपी और पूर्वी भारत तक घना कोहरा और शीतलहर जारी है. पहाड़ों पर तापमान माइनस 7.5 डिग्री तक जा चुका है और बर्फबारी का दौर जारी है. इसका असर दिल्ली समेत आसपास के राज्यों पर दिख रहा है यहां शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कई जगहों पर रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 5 से 11 जनवरी के बीच रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. इसके प्रभाव से मध्य भारत में शीतलहर की स्थिति गंभीर हो सकती है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्से और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में दिन का तापमान कम होने से कोल्ड डे की स्थिति पैदा हो सकती है
Afghanistan में आधे घंटे से भी कम समय में दो बार कांप गई धरती