दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत को फिलहाल सर्दी (Winter) से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते ही कंपकंपाती ठंड जारी रहेगी. दिल्ली-NCR में 26 औऱ 27 जनवरी को शीतलहर चलने की आशंका है. यानि गणतंत्र दिवस(Republic Day) की परेड ठंड के साए में ही होगी.
ये भी पढ़ें । हैरतंगेज! एक मिनट में 109 पुश-अप्स कर मणिपुरी युवक ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ बारिश (Rain) के चलते पारा लुढ़का है. शनिवार को हुई बारिश ने दिल्ली में 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली में 88.2 मिमी बारिश दर्ज हुई. इसकी वजह से राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे गिरकर 14.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो इस मौसम में अबतक सबसे कम दर्ज किया गया अधिकतम तापमान है.
विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बड़े इलाके में सोमवार दोपहर तक कोहरा छाए रहने के आसार हैं. मंगलवार और बुधवार को भी इन इलाकों में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. विभाग ने कहा है कि ऐसा एक के बाद एक आए वैस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे महीने ठंड के तेवर नरम नहीं पड़ेंगे.
Cold Wave: कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार, IMD ने कहा- 26 जनवरी के बाद चलेगी शीतलहर