बारिश के बाद देश की राजधानी दिल्ली में मौसन सुहाना बना हुआ हुआ है. मंगलवार सुबह दिल्ली में आसमान साफ और हल्की हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बारिश की संभावना बेहद कम है लेकिन सुबह-शाह तापमान में धीरे-धीरे गिरावट देखी जाएगी.
मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 जबकि न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने सकता है. वहीं बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण के लेवल में भी गिरावट आई है और एयर क्वालिटी इंडेक्स में मामूली सुधार हुआ है.
बात अगर NCR की करें तो नोएडा में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री, गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की भविष्यवाणी की गई है.
Manipur: मणिपुर से सामने आई दिल दहलाने वाली तस्वीरें, जुलाई में गायब हुए दो स्टूडेंट्स के दिखे शव