Weather Update Today: मौसम विभाग ने रविवार को जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है. पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ने से सिहरन बढ़ेगी और पारा नीचे गिरेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा घोंट रही दम! 'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंचा AQI
राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तापमान में गिरावट देखे जाने का प्रेडिक्शन है. IMD के मुताबिक रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रह सकता है.
तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश का अलर्ट है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां दिन के समय धूप और सुबह-शाम मौसम सर्द रहने के आसार हैं. यूपी में अगले एक हफ्ते मौसम की स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखने की बात कही गई.