Weather Update: पूरे दिल्ली-NCR और उससे आस-पास के इलाकों में तेज आंधी और जमकर बारिश (Rain) की वजह से कई इलाकों में जलभराव (Water logging) देखा जा रहा है. जलजमाव की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही और ट्रैफिक (traffic) पर भी असर पड़ा. इस वजह से लोगों को दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बारिश की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों का मौसम सुहावना हो गया है.
बता दें कि मौसम विभाग (weather department) ने अप्रैल महीने की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ होने की संभावना जताई थी. 4 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15-16 डिग्री के बीच बना रहेगा.