दिल्ली एनसीआर (Delhi-ncr) के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई है जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण दिल्ली में भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया. आईटीओ जंक्शन जैसी अहम जगहों पर सड़कों पर कारों की लंबी कतारे देखने को मिली. डीएनडी फ्लाईओवर की ओर बारापुल्ला फ्लाईओवर, एयरपोर्ट की ओर द्वारका-पालम रोड, कापसहेड़ा बॉर्डर की ओर समालखा क्रॉसिंग, पालम फ्लाईओवर से सदर बाजार मेट्रो स्टेशन रोड, दिल्ली कैंट, तिमारपुर समेत कई अन्य सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लगने की खबर मिली है. एनसीआर की बात करें तो नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई है जिससे जलभराव की स्थिति बन गयी है.
Weather update: दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान गिरकर 21 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत, दक्षिण भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्व भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश और ओलावृष्टि का ये क्रम 5 मई तक जारी रह सकता है.