Weather Update: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश (Rain) हो रही है. भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई इलाकों में बाढ़ (flood) जैसे हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो मुंबई और तेलंगाना (Mumbai and Telangana) में गुरुवार को कम बारिश हुई है, हालांकि दोनों राज्यों में IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें : Gujarat Flood: बारिश से बेहाल हुआ नवसारी, दक्षिण गुजरात का देखिए हाल
मुंबई समेत ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों भारी बारिश की वजह से सड़कों में पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. हिंगोली के हालात बेहद खराब हैं. राज्य में एनडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं. बात करें तेलंगाना राज्य की तो कई निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. पिछले एक हफ्ते में बारिश की वजह से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
IMD के मुताबिक, पूर्वी भारत के हिस्सों में 29 जुलाई से बारिश की तीव्रता में बढ़त दर्ज की जाएगी. वहीं, देश की राजधानी नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजियाबाद में गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. बता दें कि वीकेंड पर भी दिल्ली में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.