Weather Update: दिल्ली एनसीआर में फरवरी महीने में तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस बीच आईएमडी ने 12 फरवरी को एक बार फिर तापमान में गिरावट का अनुमान जताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 11 फरवरी यानी शनिवार को हवाएं चलनी फिर शुरू होंगी. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को हवाओं के थमने की संभावना जताई है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश और हिमपात होने की संभावना है.