Weather Update: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली (Delhi) का मौसम (Weather ) सुहावना बना हुआ है. शहर में सुबह-शाम गुलाबी ठंड का अहसास है, हालांकि दिन में हल्की गर्मी पड़ रही है. पिछले दो दिनों में मौसम थोड़ा गर्म रहा है, लेकिन एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है.
दरअसल, मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की आंशका जताई है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में 10 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. जिससे मौसम में ठंड की आसार दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें: Ajab-Gajab Story: कार लेकर फरार हुई गर्लफ्रैंड, युवक को बाद में पता चला कि वो ठग गया
दिल्ली में तापमान की बात करें तो बुधवार को अधिकतम तापमान 34.4 जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी नजर आयेंगी. IMD की मानना है कि आने वाले दिनों में सुबह धुंध जबकि दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.