दिल्ली (Delhi) और आसपास के इलाकों में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार देर शाम मौसम के मिजाज में बदलाव नजर आया. शनिवार से एक बार फिर सर्दी (cold) और कोहरे (fog) का डबल अटैक लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार से पांच जनवरी तक शीतलहर चलने और सर्द दिन रहने का येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. इस दौरान उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर होगी, जिसका असर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में देखने को मिलेगा.
दूसरी तरफ दिल्ली की हवा (pollution) की सेहत भी बिगड़ गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार सुबह 369 एक्यूआई के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. मौसम विभाग की मानें तो दो जनवरी तक तापमान चार डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. कम तापमान का ये दौर पांच जनवरी तक जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन सुबह के समय दिल्ली, चंडीगढ़ व हरियाणा में घने से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
वहीं, पहाड़ों पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखेगा