Weather Today: उत्तर भारत (North India) में भीषण ठंड और घने कोहरे (cold and fog) को देखते हुए रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश,(up) दिल्ली (delhi),पंजाब,(punjab) हरियाणा (hariyana)और चंडीगढ़ (chandigarh) समेत कई इलाकों में आज भी घना कोहरा छाया रहा.
Weather News: दिल्ली-NCR में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, पंजाब समेत कई राज्य 'रेड अलर्ट' पर
विजिबिलिटी (visibility) कम होने की वजह से सड़क हादसों में इजाफा हुआ है इसको देखते हुए यूपी में रोडवेज बसों की रात्रिकालीन सेवा बंद कर दी गई है. घना कोहरा होते ही बसें रास्तों में बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर रोक दी जाएंगी. बसें वहां से तभी रवाना होंगी जब कोहरा छंट जाएगा. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने ठंड और कोहरे के देखते हुए जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है. वहीं पंजाब सरकार ने 21 जनवरी तक सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश दिये है.