दिल्ली में फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. दिल्ली सरकार के भेजे प्रस्ताव को उप-राज्यपाल ने अस्वीकार किया है. इसके साथ ही, दिल्ली के सभी बाजार पहले की तरह ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर ही खुलेंगे. हालांकि, उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने प्राइवेट दफ्तरों के 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाने की इजाजत दे दी है.
दरअसल, सीएम केजरीवाल ने उप-राज्यपाल को कोरोना के घटते मामलों के मद्देनज़र पाबंदियां कम करने की सिफारिश भेजी थी.
बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का ग्राफ कम हुआ है.