दिल्ली में जल्द ही वीकेंड कर्फ्यू खत्म हो जाएगा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उप-राज्यपाल से इसकी सिफारिश की है. इसके अलावा, बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और प्राइवेट ऑफिसिस को 50 फीसदी क्षमता से चलाने की भी अपील की है.
दरअसल, पिछले करीब एक सप्ताह से राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. गुरुवार को यहां 12,306 केस सामने आए थे. जहां 43 मरीजों की वायरस से मौत हुई थी. इससे पहले, बुधवार को 13,785 मामले सामने आए थे और 35 लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को 11,684 केस आए थे, उससे भी पहले, सोमवार को 12,527 और रविवार को 18,286 केस आए थे.
Coronavirus India Update: देश में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल! 24 घंटे में आए 3.47 लाख केस
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र 8 जनवरी को वीकेंड कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां लगाई गई थी.