West Bengal: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले (Midnapore) में एक TMC नेता के घर में धमाके (bomb blast) की खबर है. कहा जा रहा है कि इस ब्लास्ट में 2 टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हुई है. साथ ही इसमें कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. यह धमाका टीएमसी नेता राजकुमार (Rajkumar) के घर में हुआ है. इस विस्फोट के पीछे की वजह देसी बम था, लेकिन वो कैसे फटा इसका पता नहीं चल पाया है.
इस धमाके के बाद बीजेपी ने कहा कि TMC नेता राजकुमार के घर में देसी बम बनाया जा रहा था. BJP का आरोप है कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और ममता बनर्जी की पार्टी TMC हंगामा करने की तैयारी में है. मिदनापुर में हुए ब्लास्ट पर बीजेपी ने NIA जांच की मांग भी की है.