पश्चिम बंगाल(West Bengal) के एक स्कूल में जोरदार धमाका(Blast) होने से स्कूल की छत उड़ गई. ये धमाका नॉर्थ 24 परगना जिले(North 24 Parganas District) के टीटागढ़ के एक सरकारी स्कूल(Goverment school) में हुआ. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक स्कूल की छत पर देसी बम (Desi Bomb) फेंके गए. इसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस(Poloce) मामले की जांच कर रही है. ये हादसा शनिवार सुबह 11.45 बजे टीटागढ़ स्थित फ्री इंडिया हाई स्कूल में हुआ, धमाके के दौरान स्कूल की कक्षाएं चल रही थीं. ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद बच्चे चीखने चिल्लाने लगे.
ये भी देखें : क्या आप भी चीता, तेंदुआ, बाघ और जगुआर में होते हैं कन्फ्यूज़, जानें क्या है अंतर?
स्कूल के टीचरों(Teachers) का कहना है कि पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि बम कहां फटा. आस पास की कक्षाएं सब ठीक ठाक थी. टीचर जब बाहर निकले तो देखा कि स्कूल की छत से धुआं निकल रहा है.घटनास्थल पर स्पिलिंटर बिखरे हुए मिले हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम स्कूल में बाहर से फेंका गया था या फिर स्कूल में पहले से ही बम रखा गया था. विस्फोट किसने किया इसकी जांच की जा रही है.
ये भी देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो 5 उपलब्धियां, जिसने उनकी शख्सियत में लगाए चार चांद