पश्चिम बंगाल में गणेश चतुर्थी की धूम है और कोलकाता में गणेश चतुर्थी से पहले ISRO के चंद्रयान-3 मिशन की थीम पर आधारित एक पंडाल तैयार किया गया है. साल्ट लेक के बीबी ब्लॉक में पूजा पंडाल के ऊपर चंद्रयान रॉकेट का एक मॉडल दिखाई दे रहा है वहीं पंडाल के अंदर गणेश जी की प्रतिमा के साथ विक्रम लैंडर भी दिखाई दे रहा है. ये मॉडल एकदम वास्तविक लगे, उसके लिए रॉकेट के ‘थ्रस्टर्स’ से धुआं भी निकलता हुआ दिखाई देगा.
पूजा समिति के अध्यक्ष अनिंद्य चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लैंडर विक्रम और रोवर प्रज्ञान की तस्वीरों का भी पंडाल में इस्तेमाल हुआ है. अनिंद्य चटर्जी बोले कि ऐसा डिजाइन इसलिए दिया गया ताकि लोगों को लगे कि गणेश जी चंद्रमा की सतह के सिंहासन पर विराजमान हैं.
चटर्जी के मुताबिक पंडाल में हर आधे घंटे में कमेंट्री होगी जिसमें चंद्रयान की चंद्रमा की यात्रा की उलटी गिनती सुनाई पड़ेगी. पूजा कमेटी ने कहा कि इस साल की पूजा ISRO की टीम को डेडिकेटेड है जिन्होंने चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा और सफल लैंडिंग कराई.