Hooghly Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के हुगली में घमाके की खबर है. इस दौरान हुगली के पांडुआ में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन से चार नाबालिग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि हुगली में संदिग्ध क्रूड बम ब्लास्ट हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस दौरान जांच के लिए घटना स्थल पर अहम जानकारी जुटाई जा रही है.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस बम विस्फोट को लेकर टीएमसी को घेरा है। उन्होंने दावा किया कि पांडुआ में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी के चुनाव प्रचार से पहले सत्तारूढ़ पार्टी यहां डर फैला रही है।