West Bengal: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में BSF ने कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र के एक तालाब (pond) से करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्किट (gold biscuit) बरामद किए हैं. BSF की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया था. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तालाब में सोने के 40 बिस्किट मिले. जब्त सोने का बाजार मूल्य करीब 2.57 करोड़ रुपये है.
BSF के मुताबिक कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना छिपा दिया था. बीएसएफ ने कहा कि जब हमने उसे पकड़ा तो उसके कब्जे से कुछ नहीं मिला. इसलिए, हमने उसे रिहा कर दिया. उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे वापस पाने के लिए मौके की तलाश में था.
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases: फिर से कोरोना का संकट! 1 सप्ताह में 1898 नए केस, बढ़ सकता है खतरा