Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुई हिंसा को लेकर घमासान जारी है. इस बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) ने गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उन्होंने पुलिस पर संदेशखाली में 'उपद्रवी तत्वों' के साथ मिले होने का आरोप लगाया है.
अपनी रिपोर्ट में राज्यपाल ने कहा कि मैंने संदेशखाली का दौरा किया और पीड़ितों से बात की है. संदेशखाली की स्थिति बहुत गंभीर है. संदेशखाली में महिलाओं का यौन उत्पीड़न हुआ. पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय स्थानीय लोगों को उपद्रवी तत्वों के साथ समझौता करने की सलाह दे रही है.
बता दें संदेशखाली में महिलाएं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख (ShahJahan Sheikh) और उनके समर्थकों के कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने संदेशखाली और आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Crime: प्यार के इजहार वाले दिन, हैवानियत की सारी हदें पार! पत्नी का गला काटा और सिर हाथ में लिए घूमता रहा